Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार को दिल्ली के चुनावी दंगल में कूद गए और करतार नगर में अपने पटपड़गंज से प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी के समर्थन में रैली की। (Delhi Election 2025) इस रैली में एक वाक्या ऐसा हुआ कि हर कोई देख हैरान रह गया।
वहीं, पीएम मोदी को भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी के पैर छूते हुए देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला।
वहीं, रैली में आए लोगों की तरफ देखकर पीएम मोदी ने कहा कि यह जो दृश्य है वो दिल्ली का मूड बता रहा है। जनादेश का दर्शन करा रहे हैं। अब आपदा का झूठ और लूट नहीं चलेगा। यहां के लोग डबल इंजन की सरकार चाहती है जो लोगों का कल्याण और विकास दोनों पर एक साथ काम करती है।उन्होंने कहा दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो घर बनाए, विकास जल से नल दे। दिल्ली कह रही है कि पांच फरवरी को आपदा जाएगी भाजपा आएगी।
पीएम मोदी ने कहा भाजपा ने एक शानदार संकल्प पत्र दिया है। इसमें महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग, ऑटो और झुग्गी वालों हर वर्ग के लिए अच्छी योजना लाने का सार्वजनिक वादा किया है। बीजेपी सभी वादे पूरे करेगी।
उन्होंने कहा कि आठ फरवरी के बाद भाजपा की सरकार द्वारा सभी वादे तय सीमा में पूरे किए जाएंगे। यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी।
