Akhilesh Yadav in Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुंभनगरी प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां महांकुभ मेले के उत्सव के दौरान आज उन्होंने अपने बेटे अर्जुन के साथ त्रिवेणी संगम में संविधान की डुबकी लगाई है। इस दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ में सभी का स्वागत है और उत्सव की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।

Maha Kumbh: Akhilesh Yadav takes holy dip in Sangam

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने संगम में 11 डुबकी लगाई हैं, इसके साथ ही उनका महाकुंभ स्नान पूर्ण हो गया है। त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद अब अखिलेश यादव महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने समाजवादी पार्टी के शिविर में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे।

साधु-संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं अखिलेश यादव

बता दें कि अखिलेश यादव ने आज सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी थी। जब वे प्रयागराज पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। एयरपोर्ट से निकलने के बाद वह पार्टी नेताओं के साथ मेला क्षेत्र पहुंचे थे, जहां संगम तट पर उन्होंने डुबकी लगाई है। संगम में स्नान के बाद अखिलेश साधु संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

महाकुंभ में गणतंत्र दिवस की धूम

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे प्रयागराज में पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। गणतंत्र दिवस समारोह हमेशा से देश के लिए सबसे शुभ दिन रहा है लेकिन इस वर्ष हम प्रयागराज में महाकुंभ भी मना रहे हैं, लोगों में जबरदस्त उत्साह है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सभी से अपील करूंगा कि हमें विकसित राष्ट्र बनाना है, विकसित राज्य बनाना है, भारत को विश्व गुरु बनाना है। ऐसा करने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा।

मिल्कीपुर में है चुनावी जंग

गौरतलब है कि यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इस सीट बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर है। हाल ही में सीएम योगी ने मिल्कीपुर में बड़ी जनसभा की थी और अब 3 फरवरी को अखिलेश यादव की बड़ी रैली होने वाली है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *