Yogi Adityanath Attack on Arvind Kejriwal: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है। गुरुवार को दिल्ली के किराड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला।

योगी ने कहा कि 2020 में दिल्ली में दंगे कराए गए और इस पूरी साजिश में आम आदमी पार्टी के पार्षद और उनके विधायक शामिल रहे। ये लोग लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Yogi Adityanath | Latest News on CM Yogi Adityanath | Who is Yogi Adityanath ?

अन्ना हजारे को दिया धोखा: योगी

योगी ने कहा कि जो शख्स अपने गुरु अन्ना हजारे के साथ विश्वासघात कर सकता है, वह जनता के साथ भी विश्वासघात करने में माहिर होगा। योगी ने कहा, “आज दिल्ली में यह पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढा है या सड़क गड्ढे में है। सफाई की हालत इतनी दयनीय है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों का खामियाजा हमारे पवित्र मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालुओं और संतों को भी भुगतना पड़ रहा है। जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत सफाई की बात आई, अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की ATM मशीन है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी घुसपैठियों को आधार कार्ड बांट रही है और रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाया जा रहा है।

हिंदुत्व के फायरब्रांड चेहरे योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई, एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं तो मैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?”

हिंदुत्व की राजनीति के बड़े चेहरे हैं योगी आदित्यनाथ

2017 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश से बाहर निकलकर तमाम चुनावी राज्यों में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियां करते रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की एक बड़ी पहचान हिंदू नेता के तौर पर है लेकिन बीजेपी का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत हुई है और विकास हुआ है। इसलिए वह विकास और सुशासन के चेहरे भी हैं।

पिछले कुछ सालों में हैदराबाद से लेकर केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित तमाम राज्यों में चुनाव के वक्त पार्टी की ओर से योगी आदित्यनाथ को चुनावी जनसभाएं करने के लिए भेजा जाता है और बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने भी आते हैं।

चर्चा में रहा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा

योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी न मिलने के बाद भी हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान उनके द्वारा दिया गया ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा काफी चर्चा में रहा। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी को तमाम विपरीत हालात के बाद भी जीत मिली थी। बीजेपी की जीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा रोल माना गया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *