नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की मणिपुर यूनिट ने बुधवार को राज्य की एन. बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था। मणिपुर जदयू के अध्यक्ष क्षेत्रीमयुम बीरेन सिंह द्वारा जारी किए गए एक पत्र में कहा गया कि उनकी पार्टी अब राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन नहीं करती है। हालांकि जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इसे भ्रामक और निराधार करार दिया।

Nitish Kumar, BJP, Narendra modi

मणिपुर जदयू यूनिट के अध्यक्ष की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया कि उनके एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नसीर को अब विपक्ष का विधायक माना जाए। जेडीयू मणिपुर यूनिट के लेटर में 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनावों के बाद पांच जद (यू) विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर भी बात की गई।

जदयू के राष्ट्रीय नेतृत्व ने क्या कहा?

इस मसले पर ANI से बातचीत में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह भ्रामक और निराधार है। पार्टी ने इस पर संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है। हमने एनडीए का समर्थन किया है और मणिपुर में एनडीए सरकार को हमारा समर्थन भविष्य में भी जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस मसले पर मणिपुर यूनिट ने केंद्रीय नेतृत्व से कोई बातचीत नहीं की, उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। उन्होंने (मणिपुर जेडीयू प्रमुख) खुद ही पत्र लिखा था। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है…हम एनडीए के साथ हैं और राज्य इकाई मणिपुर के लोगों की सेवा करती रहेगी और राज्य के विकास के लिए काम करती रहेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *