महाकुंभ में संगम स्नान करने और यहीं पर कैबिनेट की बैठक करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी के सभी मंत्री बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने एनडीए की एकजुटता भी दिखाई। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को देते समय एक ऐसा मौका आया जब भाजपा के सहयोगी दलों के नेता कहीं पीछे खड़े थे। इस पर सीएम योगी ने खुद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और रालोद कोटे से मंत्री बने अनिल कुमार को आवाज देकर आगे अपने बगल में बुला लिया। सहयोगी दलों के नेताओं को आगे बुलाने का अंदाज भी सीएम योगी का ऐसा रहा जिसे सुनकर हर कोई हंसता नजर आया।
सीएम योगी महाकुंभ नगर के अरैल में स्थित त्रिवेणी संकुल में मंत्रिमंडल की बैठक करने के बाद वहां लिए गए फैसलों की जानकारी खुद देने के लिए सभी मंत्रियों के साथ मीडिया के सामने पहुंचे थे। उन्होंने एक-एक कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी। इसी दौरान उनकी नजर अपने आसपास खड़े मंत्रियों की तरफ गई तो सहयोगी दलों के नेता काफी पीछे खड़े थे।
महाकुंभ में संगम स्नान करने और यहीं पर कैबिनेट की बैठक करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी के सभी मंत्री बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने एनडीए की एकजुटता भी दिखाई। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को देते समय एक ऐसा मौका आया जब भाजपा के सहयोगी दलों के नेता कहीं पीछे खड़े थे। इस पर सीएम योगी ने खुद सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और रालोद कोटे से मंत्री बने अनिल कुमार को आवाज देकर आगे अपने बगल में बुला लिया। सहयोगी दलों के नेताओं को आगे बुलाने का अंदाज भी सीएम योगी का ऐसा रहा जिसे सुनकर हर कोई हंसता नजर आया।
सीएम योगी महाकुंभ नगर के अरैल में स्थित त्रिवेणी संकुल में मंत्रिमंडल की बैठक करने के बाद वहां लिए गए फैसलों की जानकारी खुद देने के लिए सभी मंत्रियों के साथ मीडिया के सामने पहुंचे थे। उन्होंने एक-एक कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी। इसी दौरान उनकी नजर अपने आसपास खड़े मंत्रियों की तरफ गई तो सहयोगी दलों के नेता काफी पीछे खड़े थे।|#+|
इसी पर योगी ने कहा कि कहां गए राजभर जी, कहां गए अपने आशीष पटेल जी, निषाद राज कहां हैं। कहां है सबलोग, आप लोग पीछे कहां छुपे हैं। अनिल कहां है। इसके बाद एक-एक कर संजय निषाद, आशीष पटेल, अनिल कुमार सबसे आगे आ गए।
यहां से सीएम योगी सभी मंत्रियों को क्रूज से लेकर संगम तट गए। वहां स्नान के दौरान भी योगी का एक अलग ही रूप दिखाई दिया। वह बच्चों की तरह संगम में जलक्रीड़ा करते दिखाई दिए। संगम में बार-बार डुबकी लगाकर स्नान करते देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यूपी के सबसे पावरफुल लोग स्नान कर रहे हैं। ऐसा लग रहा था किसी स्कूल या कॉलेज की टोली आकर स्नान और जलक्रीड़ा कर रही हो।
