उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में चल रहे एक फिटजी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर के अचानक बंद हो जाने से 800 छात्र व उनके पेरेंट्स मुश्किल में फंस गए हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की तैयारी कर रहे इन छात्रों ने लाखों रुपये की एडवांस फीस जमा कराई गई थी। फिटजी कोचिंग सेंटर के चार वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि यह सेंटर बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहा था और अचानक बंद हो गया। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा से कुछ ही दिनों पहले इसके बंद हो जाने से 800 से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

JEE Main exam fees directly increased so much? Know how much was the fee in  2022 and how much is it now । JEE Main की परीक्षा फीस सीधे इतनी बढ़ गई?

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से फिटजी मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद की। अधिकारियों के अनुसार राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में स्थित इस कोचिंग सेंटर ने अपने 800 छात्रों में हरेक से साढ़े 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक एडवांस फीस वसूली थी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र इस कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

गाजियाबाद के जिला स्कूल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने कहा, ‘एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (एडमिनिस्ट्रेशन) के निर्देश के बाद हमारे विभाग की टीम ने डॉक्यूमेंट चेक किए और पाया कि दिए गए पते पर फिटजी सेंटर का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। यह यूपी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट, 2002 का स्पष्ट उल्लंघन है।’

फिटजी सेंटर सोमवार को अधिकारियों की जांच के दायरे में तब आया जब कुछ अभिभावकों ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि कोचिंग संस्थान ने बिना किसी पूर्व सूचना के कक्षाएं बंद कर दी हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की गई जांच में पता चला कि अधिकांश शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से छात्रों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी में काफी दिक्कत आ रही है।

शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले मनीष गुप्ता का 11वीं क्लास में पढ़ने वाला बेटा भी यहां से कोचिंग ले रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से लेक्चर रेगुलर तौर पर नहीं चल रहे थे। उन्होंने टीओआई से कहा, ‘मैंने चार साल तक फीस के तौर पर 4 लाख रुपए चुकाए। लेकिन मैनेजमेंट पिछले तीन महीनों से लगातार कक्षाएं रद्द कर रहा है। इससे मेरे बेटे की जेईई मेन की तैयारी पर बुरा असर पड़ा है। जब मैं पिछले शुक्रवार को कोचिंग सेंटर गया तो पाया कि कुछ शिक्षक वेतन न मिलने के कारण स्कूल छोड़ रहे हैं।’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *