Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों भक्त संगम में डुबकी लगा चुके हैं। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु-संतों, बाबाओं की मौजूदगी है। इन्हीं में एक अभय सिंह हैं, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए हैं। आईआईटी, मुंबई से इंजीनियरिंग करने वाले अभय सिंह अब दुनिया के मोह-माया से दूर हैं और वे बाबा बनकर जिंदगी के सत्य को जानने की दिशा में चल पड़े हैं। जिन लाखों-करोड़ों लोगों ने ‘इंजीनियर बाबा’ का वायरल वीडियो देखा, वह देखता ही रह गया। उन्होंने अब बड़ी बात कही है कि वह कोई साधु-महंत नहीं हैं, बल्कि वह मोक्ष के लिए बीच में आने वाली हर बाधा को दूर करना चाहते हैं।

Mahakumbh 2025 - IIT क्रैक करने वाले इस शख्स के साथ ऐसा क्या हुआ कि बना  संन्यासी, महाकुंभ पहुंचकर बता दिया सीक्रेट - IIT topper turned sanyasi  reveals life's secret at Maha

अब अभय सिंह ने अपनी लाइफ की कहानी खुद बताई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कैसे वे एक समय डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। ‘आजतक’ से बात करते हुए अभय सिंह ने बताया कि आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेने के बाद उन्हें भी भविष्य को लेकर काफी चिंता हुई और जानने की कोशिश की कि आखिर आगे क्या करना है। इस दौरान, वह भारी डिप्रेशन में भी आ गए। उन्होंने कहा, ”मैं बहुत डिप्रेशन में आ गया था, नींद नहीं आती थी। यह जानने की कोशिश करता रहता था कि आखिर दिमाग क्या है, मुझे नींद क्यों नहीं आ रही हैं। यही सब जानने के लिए साइक्लोजी की भी पढ़ाई की। बाद में इस्कॉन और कृष्ण भगवान के बारे में भी जाना।”

‘मैं कोई साधू-महंत नहीं हूं…’

‘आईआईटी बाबा’ ने आगे बताया कि लोग उन्हें पागल तक समझने लगे थे। हालांकि, इसका कोई उन्हें फर्क नहीं पड़ता था। उन्होंने कहा, ”मैं जब छोटा था, तब घर से भागने की सोचता था। इसके पीछे वजह थी कि मैं परिवार से परेशान था। इसी वजह से मैंने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग करने का फैसला किया और फिर एडमिशन होने के बाद मुंबई चला गया।” इंटरव्यू में उन्होंने आगे बताया कि मैं किसी मत से जुड़ा हुआ नहीं हूं, कोई साधु-महंत भी नहीं हूं, मोक्ष पाने के लिए बीच में आने वाली हर दिक्कतों को दूर करना है। मैं मुक्त हूं, कुछ भी कर सकता हूं।”

बता दें कि आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस की डिग्री हासिल करने वाले अभय सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर 45 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं और संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभय हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने पहले ही प्रयास में आईआईटी का एंट्रेंस पास कर लिया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *