नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 30 दिसंबर 2024 (सोमवार) को सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की एप्लीकेशन विंडो को बंद कर देगी। अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह लास्ट डेट से पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं। एजेंसी की ओर से आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
फरवरी में होगी परीक्षा
बता दें कि CSIR UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा 16 से 28 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की डेट तो अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा से बस कुछ ही दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। बता दें कि यह परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित होगी। उम्मीदवार आवेदन करते वक्त ही भाषा का चयन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है, लेकिन फीस जमा कराने की लास्ट 31 दिसंबर 2024 है।
इस परीक्षा के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष होने चाहिए। उम्मीदवार ने यह डिग्री यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ हासिल की होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग जैसे ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के लिए पास प्रतिशत न्यूनतम 50 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
बी.ई/बी.टेक/बी.फॉर्मा और एमबीबीएस कैंडिडेंट्स भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
उम्र सीमा और फीस डिटेल
इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की एज लिमिट भी है और आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि एक आवेदन शुल्क भी लगेगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह एज लिमिट जेआरअफ के लिए निर्धारित की गई है। वहीं लेक्चररशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम उम्र तय नहीं की गई है।
इसके अलावा आवेदन के दौरान सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी के लिए एप्लिकेशन फीस 600 रुपये है। एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये है।