उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंदिर-मस्जिद वाला मुद्दा काफी तूल पकड़ चुका है। कई जगह पर लगातार सर्वे की वजह से भी विवाद बना हुआ है। अब इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला कर दिया है। उनकी तरफ से दो तूक कहा गया है कि सीएम आवास में भी शिवलिंग होगा, वहां भी खुदाई होनी चाहिए। कुछ दिन पहले संभल में हुए सर्व को लेकर भी अखिलेश यादव ने अपने प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने जोर देकर कहा था कि संभल तो अपने भाईचारे के लिए जाना जाता है, यहां तो इस भाईचारे को गोली मारने का काम किया गया। असल सच्चाई तो यह है कि जो खुदाई की जा रही है, यह हमारे देश के भाईचारे को खत्म कर रही है।
कुछ दूसरे मुद्दों पर बात करते हुए अखिलेश यादव
उन्होंने कहा है कि इस मामले में हम सरकार का सहयोग करेंगे। कुंभ संपन्न और अच्छी तरह से हो सके, समाजवादी लोग यही चाहते हैं। इस समय बिजली का काम अधूरा है, ब्रिज भी ठीक से नहीं बन पाया है, ऐसे में यह विपक्ष की जिम्मेदारी है कि सरकार को कटघरे में खड़ा करें। वैसे कुंभ निमंत्रण को लेकर भी अखिलेश ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। कुंभ में लोग अपने आप आस्था से आते हैं। मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं। जो करोड़ो लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये सरकार अलग है।
ने आरोप लगा दिया कि योगी सरकार अपना पूरा खजाना खत्म करके जाएगी। सरकार को उद्योग लगाने के लिए जिस जमीन की जरूरत थी, उसको खरीदने के लिए अब तक 3 सालों में बजट में प्रावधान तक नहीं हो पाया है। बड़ी बात यह है कि अखिलेश यादव कुंभ आयोजन को लेकर योगी सरकार का समर्थन करने की बात कही है।