उन्होंने कहा है कि इस मामले में हम सरकार का सहयोग करेंगे। कुंभ संपन्न और अच्छी तरह से हो सके, समाजवादी लोग यही चाहते हैं। इस समय बिजली का काम अधूरा है, ब्रिज भी ठीक से नहीं बन पाया है, ऐसे में यह विपक्ष की जिम्मेदारी है कि सरकार को कटघरे में खड़ा करें। वैसे कुंभ निमंत्रण को लेकर भी अखिलेश ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। कुंभ में लोग अपने आप आस्था से आते हैं। मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं। जो करोड़ो लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये सरकार अलग है।