लखनऊ, 19 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस एवं अयोध्या रोड कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2024) का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डा. रतन कुमार, डीन एवं प्रिन्सिपल, कालेज ऑफ आर्ट एण्ड क्राफ्ट, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने दीप प्रज्वलित कर सैम-2024 का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे छात्रों व टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित की।उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि डा. रतन कुमार ने कहा कि विश्व आज एक वैचारिक क्रान्ति के दौर से गुजर रहा है, ग्लोबलाइजेशन हो रहा है और नये-नये विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है। ऐसे में, यही वह समय है जब हमें इस नयी पीढ़ी को रचनात्मक विकास हेतु प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि समेत उपस्थित गणमान्य अतिथियों, छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि  यह अन्तर्राष्ट्रीय समारोह न सिर्फ बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को नया आयाम देगा अपितु उन्हें एक वैश्विक सोच भी प्रदान करेगा।इससे पहले, सी.एम.एस.. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों ने इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह पर दिल खोलकर पत्रकारों से चर्चा की।    सैम-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री कोमल वलेचा ने इस अवसर पर कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह का उद्देश्य छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के साथ ही उनमें एकता व सामन्जस्य की भावना का विकास करना है। सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या एवं सैम-2024 की संयोजिका सुश्री नूपुर डावरा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह के आगामी चार दिनों में कई रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगितायें की आयोजित की जायेंगी।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *