हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन लिखे बैग संसद ले जाने को लेकर चल रही बहस में कूद पड़े हैं। कांग्रेस महासचिव व वायनाड की लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को कंधे का एक बैग लेकर गई थीं जिस पर अंग्रेजी में लिखा था फिलिस्तीन। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी विधानसभा में प्रियंका को घेरा और कहा कि कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का झोला लेकर घूम रही थीं जबकि यूपी के नौजवान इजरायल में कमा रहे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के भाषण को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट में कहा कि भारत सरकार खुद भारतीय नागरिकों को इजरायल की यात्रा ना करने की सलाह दे रही है। काम के लिए मजबूर गरीब लोगों का इजरायल जैसी जगह पर जाना राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नाकामी का ठोस सबूत है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर यहां रोजगार के अवसर होते तो कोई मजदूरी करने इजरायल क्यों जाता। ओवैसी ने सीएम योगी को लेकर कहा कि योगी जितना चाहें उतनी इजरायल की भक्ति कर लें लेकिन भारत को अभी भी विदेश में सबसे ज्यादा पैसा अरब देशों से ही आता है।
लोकसभा में शुक्रवार को भाजपा सांसद अरुण गोविल के सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया था कि अक्टूबर 2024 तक इजरायल में 32 हजार भारतीय नागरिक काम कर रहे हैं। इसमें 12 हजार लोग अक्टूबर 2023 के बाद गए हैं। सरकार ने बताया है कि वहां भारतीय कामगारों को इजरायली कामगारों के बराबर का दर्जा है और उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
