IIT Campus Placements: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि एक डच कंपनी की ओर से संस्थान के छात्र को 2.2 करोड़ रुपये सैलरी पैकेज की नौकरी ऑफर की गई है। आईआईटी बॉम्बे ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया। संस्थान ने कहा कि ये रिपोर्ट निराधार है। संस्थान ने बयान में कहा, ‘आईआईटी बॉम्बे ने अभी तक चल रहे प्लेसमेंट सीजन के बारे में प्रेस को कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। प्रकाशित की जा रही रिपोर्ट निराधार है। आईआईटी बॉम्बे इसके लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।’
टाइम्स नाउ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी बॉम्बे ने आगे कहा, ‘हम छात्रों को अलग अलग तरह के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जब हमारे पास शेयर करने के लिए प्रामाणिक जानकारी होगी, हम एक आधिकारिक बयान जारी करेंगे। इसके अलावा हम केवल औसत वेतन ही बताते हैं, सीटीसी की डिटेल नहीं देते। आईआईटी बॉम्बे रिसर्च और शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इसे और ऊंचाइयों पर ले जाने में हमारा साथ दें।’ औसत सीटीसी मिडल वेल्यू होती है।
हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट रविवार को शुरू हुआ और पहले दिन 45 से ज्यादा कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि ट्रेडिंग फर्म दा विंची डेरिवेटिव्स ने अपने एम्स्टर्डम ऑफिस में एक पद के लिए 2.2 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया है और कम से कम तीन छात्रों को पद ऑफर किए हैं।
ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आईं कि हेज फंड फर्म जेन स्ट्रीट ने प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। पिछले साल फर्म का पैकेज 3.7 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही आईएमसी ट्रेडिंग ने अपने मुंबई ऑफिस के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया और 10 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया।
