सोमवार को बंगाल के हुगली जिले के मगरा इलाके में पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी अदालत के निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तारी का वारंट देने गए थे। उसी वक्त वहां मौजूद कुछ लोगों ने पहले पुलिसवालों के हाथों से वारंट को छीन कर फाड़ दिया और फिर उनकी पिटाई कर दी ।
अदालत के निर्देश पर दो आरोपितों को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों की कुछ लोगों ने गिरफ्तारी वारंट फाड़कर पिटाई की। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बंगाल के हुगली जिले के मगरा इलाके में यह घटना सामने आई है। इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की वैन तोड़ी
चुंचुड़ा अदालत में पेश करने पर उन सभी को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2013 के एक आपराधिक मामले में अदालत के निर्देश पर पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार करने गई थी। आरोपित के इलाके मे घुसते ही कुछ लोगों ने पुलिस की वैन को घेर लिया और उसमें तोडफोड़ की।