नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SWAYAM (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in या फिर swayam.nta.ac.in पर जाकर आप एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सूचित किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की स्लिप को एडमिट कार्ड के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। नोटिस में लिखा है, “यह केवल आवंटित परीक्षा शहर की पहले सूचना है जहां उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र स्थित होगा। स्वयं जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा।
SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा 7,8,14 और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक सेशन 180 मिनट तक चलेगा। स्वयं जुलाई 2024 की परीक्षा 525 विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी।
एनटीए swayam परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है, इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। प्रश्न पत्र अंग्रेजी में होगा, भाषा पाठ्यक्रमों को छोड़कर जहां यह संबंधित भाषा में प्रदान किया जाएगा।
एनटीए स्वयं जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 तक चली थी।
उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क से 011-4075.9000/011-6922770 पर संपर्क कर सकते हैं या ई-मेल भेज सकते हैं swayam@nta.ac.in यदि उन्हें परीक्षा एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने/चेक करने में कोई कठिनाई होती है। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।