यूपी में सेवानिवृत्त पीपीएस आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के 16 वें वार्षिक अधिवेशन के मौके पर रविवार को वेब पोर्टल पीपीजीआरएस (पुलिस पेंशनर्स ग्रीवान्स रिड्रेसल सिस्टम) की शुरुआत की गई। इसके जरिए रिटायर पुलिस कर्मियों को कई तरह की सुविधाएं घर बैठे मिल सकेंगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत डीजीपी प्रशांत कुमार और रिटायर न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ ने की। डीजीपी ने एसोसिएशन के कामों की सराहना करते हुए कहा कि इसके जरिए सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को कई तरह की सहूलियतें मिल रही हैं।
अधिवेशन की अध्यक्ष एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतेन्द्र पाल सिंह ने की। इस मौके पर 90 वर्ष से अधिक उम्र के अति वरिष्ठ और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। अधिवेशन में वार्षिक स्मारिका और टेलीफोन दिग्दर्शिका का विमोचन भी किया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि रिटायर पीपीएस अधिकारी इस एसोसिएशन के जरिए अपने कार्यकाल के अनुभवों का इस्तेमाल समाज सेवा के लिए कर रहे हैं। इस एसोसिएशन के किए गए कार्यों का फायदा वर्तमान पुलिसकर्मियों के परिवार को भी मिल रहा है। एसोसिएशन के अधिकारियों ने पूर्व में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कई बार अच्छे सुझाव दिए हैं जिन्हें अमल में भी लाया गया है। अधिवेशन में बीते दिनों दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
