यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। यहां अवैध बताए जा रहे कैसरबाग के एक निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने रविवार को शहर में अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है। आरोप है कि इस इमारत में नीचे के दो फ्लोर का बेसमेंट तैयार किया गया रहा था। इसे अवैध माना गया।
उधर, कार्तिक शुक्ल नवमी के पर्व पर परम्परागत रूप से होने वाली 14 कोसी परिक्रमा शनिवार की शाम से लेकर रविवार की सुबह तक अनवरत चलती रही। इस परिक्रमा में देश भर के तीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई इस परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास दिखाई दी। इस दौरान हर आयु वर्ग के बाल-वृद्ध शामिल रहे। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि एलआईयू की सुबह 4:00 बजे तक की रिपोर्ट के आधार पर 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपनी परिक्रमा पूरी कर ली थी। अपडेट रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है।
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ और बनारस से दिल्ली के लिए रविवार को स्पेशल ट्रेन चलाएगा। गाड़ी 04243/04244 लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ ट्रेन नंबर 04243 लखनऊ से दिल्ली 11,13, 15 एवं 17 नवम्बर को लखनऊ से रात्रि 2050 बजे चलेगी और प्रात 8:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वाराणसी दिल्ली वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04209 वाराणसी-दिल्ली 13 और 16 नवम्बर को संचालित की जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 10, 14 और 17 नवम्बर 2024 को संचालित की जाएगी।
वहीं, सर्दी को देखते हुए शहरी क्षेत्र के पीएचसी और उपकेंद्र (नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर) के समय में सर्दी को देखते हुए ओपीडी में बदलाव किया गया है। अब इन केंद्रों की ओपीडी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संचालित होगी। यह अक्तूबर से ही प्रभावी है, लेकिन कई केंद्र प्रभारी समय से ओपीडी संचालन नहीं कर रहे हैं। लखनऊ में सीएमओ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वह समय से ओपीडी का संचालन करवाएं।
चित्रकूट में स्काई ग्लासब्रिज तैयार, ऑडिट रिपोर्ट के बाद होगा शुरू
विंध्य शृंखलाओं से घिरे दुर्गम पहाड़ियों और घनघोर जंगलों के बीच अलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मारकुंडी के पास पर्यटन के प्रमुख स्थल तुलसी जल प्रपात में स्काई ग्लास ब्रिज बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। अब सिर्फ सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट आनी बाकी है। वन विभाग ऑडिट टीम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद पर्यटकों के लिए ब्रिज चालू हो जाएगा।
गलत लेनदेन पर सतर्क करेगा AI ऑडिटर, 1 मिनट में देगा रियल टाइम मॉनीटरिंग रिपोर्ट
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट का ऑडिट अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) ऑडिटर करेगा। यह एक मिनट में रियल टाइम मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट देगा। इससे न सिर्फ खामियां त्वरित दूर हो सकेंगी बल्कि हर पल हैकर्स, ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित भी रखा जा सकेगा। एआई ऑडिटर संदिग्ध लेनदेन होने पर अलर्ट भी करेगा।
भाभी करती थी मजाक, कहती थी ‘तुमसे शादी करूंगी’, देवर ने पत्थर से कूचकर मार डाला
भाभी का देवर से मजाक करना इतना महंगा पड़ गया कि मानसिक रूप से परेशान देवर ने कमरे में सो रही भाभी को पहले डंडा से पीटा इसके बाद उसे घसीट कर बाहर ले गया। पत्थर से कूचकर हत्या कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से आला कत्ल डंडा और पत्थर बरामद कर लिया। पूछताछ में सिरफिरे देवर ने कहा कि भाभी का मजाक करना उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था।