मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक ओर जहां हम इन पर्व और त्योहारों के साथ जुड़ रहे हैं और लोगों को जोड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो भारत में रहकर भारत के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे लोगों को किसी भी भारतीय को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। जब हम जाति, मत-मजबह से बंटे होते हैं तो दुनिया के दूसरे लोग हम पर राज करते हैं, लेकिन जब हम 140 करोड़ एक साथ बोलेंगे तो भारत की तरफ कोई नजर उठा कर नहीं देख पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा छठ पर्व पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस की वही दशा होगी जो धारा 370 और 35ए की हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा -370 और 35 ए को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर कड़ा प्रहार किया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित धारा-370 और 35-ए की बहाली के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथ देश और घाटी को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकना चाहते हैं। इनसे जम्मू-कश्मीर का विकास और वहां के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य नहीं देखा जा रहा है। अगर कांग्रेस इस प्रस्ताव का विरोध नहीं करेगी तो उसका भी वही हाल होगा जो धारा 370 और 35ए का हुआ है। उन्होंने छठ पर्व की महिमा का बखान करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की विघटनकारी नीतियों को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। 140 करोड़ भारतवासी हर हाल में देश की एकता और अखंडता के पक्षधर हैं और जो इससे खिलवाड़ करेगा उसको मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

पीएम मोदी ने आतंकवाद के ताबूत में ठोंकी आखिरी कील

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा -370 और 35ए समाप्त कर घाटी से आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने का काम किया। इस पर संसद से मुहर लगी और संविधान से जम्मू-कश्मीर की यह विशेष धारा खत्म हो गई। तब दुनिया ने भारत की ताकत का एहसास किया, दुनिया ने देखा ये नया भारत है, ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगा भी नहीं। हम अपने राष्ट्र के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं। भारत की अखंडता और एकता के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, भारत वो कदम उठाने से हिचकेगा नहीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *