उन्होंने कहा कि बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है, लेकिन दीपावली पर होने वाले प्रदूषण से इंसानों को नुकसान हो रहा है तो देश में सबसे पहले इंसानों को बचाने का काम किया जाना चाहिए। बागेश्वर धाम सरकार के बयान पर कहा कि सुतली बम मत छोड़िए, एटम बम मार दो, सुतली बम की क्या जरूरत है। आतिशबाजी करके हिंदू समाज अपना और देश का नुकसान कर रहा है।