दिवाली हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। हर साल लोग दिवाली का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पूरे देश में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन घरों को रोशनी और दीयों से सजाया जाता है। दीवाली की शाम देवी माता लक्ष्मी की पूजन-अर्चना होती है। इसके साथ ही गणेश जी और कुबेर जी की भी पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली की रात माता लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर आती हैं और जिन घरों में अच्छी साफ-सफाई होती है वहां पर वह पधारती हैं। हालांकि इस साल दीपावली की तिथि को लेकर लोग असमंजस में हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कार्तिक मास की अमावस्या कब है साथ ही जानिए लक्ष्मी पूजन का सही शुभ मुहूर्त।

लक्ष्मी पूजन 2024 कब? (Mata Laxmi Puja Date)

वैदिक पंचांग के अनुसार, दिवाली की तिथि उदया तिथि के आधार पर तय होता है। दिवाली की पूजा शाम के समय यानी प्रदोष काल में होती है। पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक मास अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर 2024 को 3 बजकर 52 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 1 नवंबर 2024 को 6 बजकर 16 मिनट पर होगा। ऐसे में लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर को ही किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *