लखनऊ बीकेटी गोमती नदी पर किए गए अवैध कब्जे की लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे क्रांतिकारी तिरंगा महाराज ने किया बीकेटी तहसील मे।धरना प्रदर्शन
तहसील में सैकड़ो किसान तिरंगा महाराज की नेतृत्व में इकट्ठा हुए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी को दिया गया मौके पर भारी सुरक्षा बल एलआईयू की टीम उपस्थित रही।
गोमती नदी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे थे लड़ाई लड़ रहे दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज ने मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायत पत्र देते हुए गंभीर आरोप लगाए

महराज ने कहा जनपद लखनऊ के अन्तर्गत तहसील मलीहाबाद एवं तहसील बक्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित नोलांश ग्रुप नीलांश वाटर पार्क के निदेसक भूमाफिया राजेश श्रीवास्तय सतीश श्रीवास्तव, मदन लाल संतोष श्रीनारद द्वारा ग्राम बदया, टिकरी, कला अकडारिया में स्थित किसानो व् ग्राम समाज की परती बंजर तालाब समेत गोमती नदी की सैकड़ों बीघे जमीन पर उक्त भूमाफियो द्वारा कब्ज़ा करके जमीन को चाहर दिवारी के अन्दर कर लिया है यह कृत्य भूमाफियाओ ‌द्वारा तहसील बी० के ० टी० व तहसील मलीहाबाद के प्रसासनिक अधिकारियो की मिलीभगत द्वारा ही संभव हुआ है जिस पर सामाजिक कार्यकरता दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज के पास सभी सबुत मौजूद है नीलांश ग्रुप नीलांश वाटर पार्क भूमाफियां राजेश श्रीवास्तव सतीश श्रीवास्तव मदनलाल संतोष श्रीवास्तव एवं तहसील प्रशासन बी० के०टी० तहसील प्रशासन मलिहाबाद की मिलीभगत से प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा अवैध भूमि अतिक्रमण व किसानों की भूमि का जबरिया कब जा का मामला है नीलांश वाटर पार्क के निदेशक भूमाफियाओं द्वारा किसानों की जमीन के चारों ओर की जमीनों पर चाहर दीवारी उठाकर किसानों की कृषि योग्य भूमि को अपने कब्जे में कर लिया है एवं किसानों का खेत तक आवागमन बंधित कर किसानों की भूमि को जबरिया अपने कब्जे में कर लिया है
गोमती नदी के नाम से दर्ज जमीन के खोले नाम
।ग्राम बदैया, गाटा संख्या 591, 5710 1055 ,995, 651/3,1056 क 996,971,573,701,673,1022क, 969, 991, एवं ग्रान टिकारी कलां की गाटा संख्या अंकित जब की स्थल ग्रास पर बर्दया में गोमती नदी. गाटा संख्या 944,947,955,957,979,981,1002,1003,1004,1006,1009,1078,1080,1081, व् टिकरी कलां में गाटासंख्या 171, 172, 178, 179, 180,181, 184, 189, 190, 191, 192, 193, 195, 197, 199, 200,201, 202,203,205, 206,207,208, 230,232,233,234, 235,237,238,240,241,242,245,246,247,248,249,250,251,252,253,257,258 के पूर्ण अंसिक क्षेत्रफल पर नदी प्रवाहित हो चुकी है उक्त गादा संक्याओ की पैमाईश
कराकर भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाए
दीपक शुक्ला तिरंगा महराज 2014 से नीलांश ग्रुप के भूमाफियाओं के विरुद्ध किसानों एवं कब्जाई गई सरकारी भूमि को मुक्त कराने को लेकर संघर्षरत है यह की प्रकरण के संधर्भ में दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज द्वारा विगत 26 अगस्त 2022 से अनवरत धरना दिया जा रहा है. उक्त प्रकरण को लेकर दिनांक 18.12.2021 को स्थानीय सांसद व रक्षामंत्री के म ज्ञापन किसानो के आन्दोलन के अगुवा दीपक शुक्ल उर्फ तिरंगा महराज द्वारा नाम प्रेषित किया जा चूका है। उक्त प्रकरण के विषय में पूर्व में भी दिनांक 1 दिसम्बर 2022 को माननीय मुक्यहमंत्री के नाम ज्ञापन किसानों के आन्दोलन के अगुवा दीपक शुक्ल उर्फ़ तिरंगा महराज द्वारा प्रेषित किया गया जा चुका है।

नदी की धारा बदल भूमाफियो ने पर्यावरण भारी क्षति पहुंचाई गई
/ ग्राम टिकरी कलां के अंतर्गत स्थित गोमती नदी की गाटा संख्या-1022 क, 995, 996, 971, 1055 क 1056 क, 1081 एवं टिकरी कलां की गाटा संख्या 186 जो की अभिलेखों में नदी गोमत अंकित है । सैकड़ो बीघे जमीन कब्ज़ा करके नदी के वास्तविक स्वरुप को बिगाड़ दिग् गया है तथा गोमती नदी के प्राक्रतिक बहाव को परिवर्तिल कर नदी की भूमि को वा पार्क की चहार दिवारी के अन्दर कर लिया गया है । वर्तमान में नीलांश वाटर पार्क प्रवेश गेट नदी की भूमि पर बना हुआ है । उक्त प्रकरण की सिकायत आई 0 जी0 आर0 एस पर भी दीपक शुक्ल तिरंगा महराज द्वारा की जा चुकी है जिसकी संधर्भ संख्या 15157220030990 उक्त संधर्भ संख्या की प्रस्तुत जाच आख्या रिपोर्ट में तहसीलदार मलीहाबाद ने स रूप से उलेख किया है की ग्राम बदैया स्थित गाटा संख्या 0995/0.582 हे 0996/0.013 हे0 नदी का भाग व् गाटा संख्या-1041/1.037 हे0 भूमि नीलांश वप्रॉपर्टीज़ कब्जे में है जो तालाब की भूमि है जो की पूर्ण मैं सन्तू पुत्र स्क्खिी. निवासी ग्राम टिकरी कला को मत्रस्य से पालन हेतु आवंटित हुआ था सन 2017 मैं सन्तू की मृत्यु हो चुकी है तालाब का प्रयोग नोलांश वाटर पार्क द‌द्वारा सैलानियों कम नौका बिहार है व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है एवं सरकार राज स्व का चूना लगाया जा रहा है।यदि बीकेटी तहसील के अंतर्गत ग्राम अकडरिया की गाटा संख्या 1659 /1660//1661 की बहुत सारी सरकारी भूमि व शमशान की भूमि नीलांश वाटर पार्क के कब्जे में है प्रॉपर्टीज नीलांश वाटर पार्क विगत 14 वर्षों से इस भूमि पर काबिज है।यह की नीलांश ग्रुप ने खसरा संख्या-1041 तालाब रकबा 4 बीघा 3 बिस्वा पक्का खसरा संख्या 1040 बंजर रकबा 1 श्रीधा 2 बिस्वा खसरा संख्या 1081 नदी रकबा लगभग 5 बीघा जिस पर पक्की ईमारत बनाई जा चुकी है खसरा संख्या 997 बंजर रकबा 6 बीघा पक्का परिवर्तित कर अतिक्रमण किया गया है खसरा संक्या 995 रकबा 2 बीघा 8 बिस्वा अपने कब्जे में में किया गया है खसरा संख्या 987 स बंजर तहसील प्रशासन की मिलीभगत से परिवर्तित करा लिया गया है। यह कि खसरा संख्‌या 986 नवीन परती 15 बिस्वा परिवर्तित कराया गया है व खसरा संख्या 971 नदी रकबा ढाई बीघा व खसरा संख्या 1081 नवीन परती को भी नीलांश ग्रुप ने अपने कब्जे में कर लिया है।
तिरंगा महराज ने कहा की नीलांश वाटर पार्क की राजिस्ट्रीकृत भूमि को छोड़कर सेस किसानो ग्राम पंचायत शामसान तथा गोमती नदी की भूमि को अविलम्ब खाली कराया जाये ।

विकलांग दलित महिला और किसानो की जमीन पर कब्जा
नीलांश वाटर पार्क के माफियाओं द्वारा चाहरदिवारी बना कर किसानो की जबरन कब्जाई गयी भूमि को खाली कराकर पीड़ित भूस्वामियो नन्हे सिंह पोखई मल्लहर रामकरन, रमेश, लालतादेवी, अगनू, मिश्रीलाल, राजाराम मोहनलाल राजेश्वरी, वीना देवी अंकित अंकुल आदि किसानो को वापस करायी जाये ।
सरकार को चूना
तिरंगा महाराज ने कहा राजस्व अभिलेखों में नीलांश वाटर पार्क हेतु जो सरकारी भूमि परिवर्तित कर नीलांश वाटर पार्क के नासु दर्ज की गई है उसकी जाच करयी जाये तथा किन नियमो के तहत व किसके आदेश पर उक्त भूमि परिवर्तित कराई गई है आदेश प्रतिलिपि विवरणवार उपलब्ध कराया जाये एवं अवैध निर्माण पर एंणटी भूमाफिया ला के तहत ध्वस्तीकरण की कारवाही की जाये /
तिरंगा महाराज ने की पुलिस सुरक्षा की माँग हत्या किये जाने की आशंका
गोमती नदी में हुए घोटाले की आवाज उठा रहे दीपक शुक्ला तिरंगा महराज की जान मान को खतरा है उक्त भूमाफियाओ ‌द्वारा धमकी दी जा रही है कभी भी हत्या कराइ जा सकती है
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की माँग
. आंदोलन कर रहे तिरंगा महाराज ने माँग करते हुए कहा माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से मिलकर सबुत देना चाहते है अतः मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय दिलाने की कृपा करे ।
शिकायत पत्र देते हुए किसानो ने कहा महोदय यह ज्ञापन पत्र आपको इस आशय से सौपा जा रहा है कि दीपक शुक्ल द्वारा ज्ञापन में वर्णित सभी बिन्दुओ पर नियमानुसार कारवाही कर भूमाफियाओ के कब्जे से अतिक्रमण की गयी भूमि को अविलम्ब प्रशासन खाली कराये वह दोसियो के खिलाफ सी बी आई जाच व विधिक कारवाही सुनिश्चित की जाये

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *