आज दिनांक 13.10.2024 को उड्प्पी कृष्णा होटल नवयुग मार्केट गाजियाबाद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक श्री अंकुर तंवर महानगर अध्यक्ष युवा गाजियाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किशनपाल सिंह तौमर एडवोकेट “कवि सुकुमार” जी मुख्य अतिथि थे। सबसे पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत माल्यार्पण कर और पुष्प गुच्छ अर्पित करके स्वागत किया गया।तब माहौल अति भावुकता पूर्ण हो गया जब रामगोपाल तोमर जी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त किया तब सहारनपुर,मेरठ, बुलन्दशहर और हापुड़ से आए हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेने की होड़-सी लग गई। बामुश्किल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के समझाने पर उनको रोका जा सका।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीगण को संबोधित करते हुए श्री किशनपाल सिंह तौमर एडवोकेट “कवि सुकुमार” जी ने कहा कि वर्तमान समय में वही समाज प्रगति कर रहा है जो संगठित होकर समाज के उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।जो भी समाज संगठित नहीं है उनका दिन प्रतिदिन पतन हो रहा है और वो विकास में पिछड़ते जा रहें हैं।
क्योंकि क्षत्रिय राजपूत समाज संगठित नहीं है तो सरकार भी क्षत्रिय राजपूत समाज के प्रति उदासीन है और क्षत्रिय राजपूत समाज के उत्थान और विकास के लिए कोई ठोस योजनाएं नहीं बना रही है क्योंकि सरकार को पता है कि ये लोग सोए हुए हैं और अपने अधिकारों के प्रति बिल्कुल उदासीन हैं।इनके साथ जो करो ये कोई विरोध नहीं करेंगे। सरकार क्षत्रिय राजपूत समाज को अपना बंधुआ मजदूर समझ बैठी है।जब तक हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होंगे, कोई पूछने वाला नहीं है। अन्य समाजों के लोग जागरूक और सचेत हैं और अपने अधिकारों को पाने के सरकार की नाक में दम कर देते हैं और मजबूर हो कर सरकार उनकी मांगों को मानती है। इसी तरह से सभी क्षत्रिय राजपूत समाज को सरकार और अन्य लोगों को अपनी ताकत का एहसास कराना चाहिए और अपने समाज को लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। इसके मैं माग करता हूं सरकार अतिशीघ्र सवर्ण आयोग का गठन करे। ताकि सवर्णो को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर रामगोपाल तोमर जी को जिला अध्यक्ष गाजियाबाद से पदोन्नत कर मंडल अध्यक्ष मेरठ मंडल घोषित किया गया। साथ-साथ सहारनपुर मेरठ से आए हेमन्त पुंडीर,सोनू पुंडीर, मेरठ के भारत सोम, गाजियाबाद के, विक्की चौहान,अजेन्दर राघव, प्रेमपाल सिंह, सुनील राजपूत को दायित्व की घोषणा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशनपाल सिंह तौमर एडवोकेट “कवि सुकुमार” ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति लेकर की।
बैठक में किशन पाल सिंह तौमर एडवोकेट कवि सुकुमार, रामगोपाल तोमर, अंकुर तंवर,सोनू पुंडीर,भारत सोम, हेमंत पुंडीर,सुनील राजपूत भीम सिंह, नेपाल सिंह शिशौदिया, धर्मवीर सिंह राणा, निश्चल राणा, रवीन्द्र कुमार,कौशल तौमर,और सैंकड़ों कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मंच संचालन महानगर अध्यक्ष युवा गाजियाबाद श्री अंकुर तंवर ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *