मथुरा आधुनिक सुविधाओं के दौर में दिन-प्रतिदिन होने वाले कार्यो को ऑनलाइन करके कार्यो की गति तीव्रता से संचालित होती जा रही है।उसी आधुनिकता के दौर में अब
सभी ग्राम पंचायतो का परिवार रजिस्टर ऑनलाइन किया जा रहा है, इसका सत्यापन एडीओ पंचायत द्वारा किया जाएगा।परिवार रजिस्टर की नकल के लिए अब ग्रामीणों को ग्राम सचिव व सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। खसरा खतौनी व घरौनी के बाद परिवार रजिस्टर की नकल भी ऑनलाइन मिल सकेगी। अभी तक परिवार रजिस्टर केवल ग्राम पंचायतों में ही था, सचिव इसकी कॉपी देते हैं।इसके लिए पहले परिवार रजिस्टर का सत्यापन कराना होगा। इसमें नाम, पता व उम्र के साथ जाति-धर्म, साक्षर-निरक्षर जैसे सभी 12 कॉलम में सूचनाएं दर्ज करना अनिवार्य होगा। जिनमें क्रमांक संख्या, मकान नंबर, परिवार के प्रमुख का नाम, परिवार के सदस्यों के नाम, जाति, धर्म, पिता, पति का नाम, जन्म तिथि, साक्षर-निरक्षर सहित अन्य जानकारियां होती हैं।वही इस सम्बंध में जानकारी देते हुए
डीपीआरओ किरन चौधरी ने बताया कि अब परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिससे कि अब ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर के लिए परेशान नही होना पड़ेगा,अब उनको आसानी से ऑनलाइन परिवार रजिस्टर उपलब्ध हो सकेगा।एडीओ पंचायत की देखरेख में यह काम शुरू हुआ है।ग्राम पंचायतों में जो परिवार रजिस्टर रखे हुए हैं उन सभी को एकत्र करने के बाद उनकी त्रुटियों को दूर किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में इसके लिए जल्द अभियान चलाया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आदेश जारी किए जा रहे हैं।