कंधार हाइजैक पर बेस्ड वेब शो IC 814: द कंधार हाइजैक में विजय वर्मा ने फ्लाइट के कैप्टन विजय वर्मा का रोल निभाया है। यह वेब शो काफी चर्चा में रहा। इस बीच कई असली किस्से नेटफ्लिक्स के इस शो के बहाने बाहर आ चुके हैं। अब विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण का इंटरव्यू किया। उन्होंने इस घटना से जुड़ी कई शॉकिंग बाते बताईं।बर्गर से होती थी बातचीत
फ्लाइट के कैप्टन देवी शरण ने बताया, ‘एक हाइजैकर का नाम बर्गर था, उसके पास फ्लाइट सिमुलेशन की ट्रेनिंग थी। वह पीआर की भूमिका निभा रहा था। उदाहरण के तौर पर जैसे एक हाइजैकर ने पैसेंजर को पीटा तो वह बीच में आकर दोनों को समझाता था। मेरे और उसके बीच एक वेबलेंथ बन गई थी जैसे मुझे कुछ बात करनी होती तो मैं उसके पास ही जाता था और वह हमेशा रेडी रहता था।’
शंकर था सबसे खतरनाक
जब सबसे खतरनाक हाइजैकर के बारे में पूछा गया तो देवी शरण ने बताया, शंकर (कोडनेम)। बोले, ‘सबसे खतरनाक हाइजैकर शंकर था। उसे देखकर लगता था कि वह किसी भी वक्त खून कर देगा।’