कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में जूनियर डॉक्टर्स कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आमंत्रित करने के बाद उनसे मुलाकात करने के लिए जूनियर डॉक्टर्स का डेलिगेशन मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के लिए पहुंचा है। हालांकि, डॉक्टर्स बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए अड़े हुए हैं, जबकि मुख्यमंत्री का कहना है कि बैठक के वीडियो को रिकॉर्ड करके दे दिया जाएगा। इस वजह से बैठक अब तक शुरू नहीं हो सकी है। आवास के बाहर खड़े डेलिगेशन से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जब आपको बैठक में आना ही नहीं था, तो फिर यहां क्यों आए। इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं?
इस दौरान, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने आवास के दरवाजे पर खड़े जूनियर डॉक्टरों से बात की। उन्होंने कहा कि आप सभी दो घंटे से बारिश में खड़े हैं, मैं आप सभी का इंतजार कर रही हूं। सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है, इसलिए हम लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते। मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि जो भी रिकॉर्डिंग होगी, वह आपको दे दी जाएगी। मेरी विनती स्वीकार करें और बैठक में शामिल हों। अगर आप लोग बैठक में नहीं आना चाहते हैं, तो अंदर जाकर चाय पीएं… हम बैठक की मिनट्स तैयार करके आपको दे देंगे। रिकॉर्डिंग बाद में दे दी जाएगी।