लखनऊ, 2 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का तीसरा दिन आज ज्ञान, कला, रचनात्मक सोच व सृजनात्मक प्रतिभा के इन्द्रधनुषी रंगों से सराबोर रहा। नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज ड्रामा, क्रिएटिव राइटिंग एवं फिल्म मेकिंग आदि विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में अंग्रेजी साहित्य के विभिन्न पहलुओं को उजागर कर दर्शकों की तालियां बटोरी तो वहीं दूसरी अपनी रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।ओडिसी इण्टरनेशनल में आज प्रतियोगिताओं का सिलसिला जूनियर वर्ग की ला थियेटर ग्रेक (ड्रामा) प्रतियोगिता से हुआ, जिसके माध्यम से छात्रों ने अभिनय कला एवं अंग्रेजी साहित्य के ज्ञान का भरपूर प्रदर्शन किया।  ‘क्रिएटिव आउटबर्स्ट ऑफ द ड्रामेटिस्ट्स ऑफ द मार्डन इरा इन इंग्लिश लिटरेचर’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों शेक्सपीयर व अन्य प्रसिद्ध नाटककारों के लिखे नाटकों का अत्यन्त ही जीवन्त मंचन किया। इसी प्रकार, सीनियर वर्ग की क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक सोच व लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग की फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता भी आज के प्रमुख आकर्षण में शामिल रही।‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का आयोजन 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें अमेरिका, इंग्लैण्ड, रूस, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्र व विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।डिसी इण्टरनेशनल-2024 का समापन कल 3 सितम्बर, मंगलवार को अपरान्हः 3.00 बजे पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के साथ होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *