मॉल में हुई लूटपाट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग सामान को लूटते हुए नजर आ रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मॉल की संपत्ति को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वहां कोई पुलिस मौजूद नहीं थी.
यह बात सभी जानते हैं कि पाकिस्तान निवेश के लिहाज से कतई सुरक्षित देश नहीं है और विदेशी निवेशक इसी वजह से यहां आने में कतराते हैं. कोई निवेशक अगर हिम्मत करके कुछ करने की भी सोचता है तो उसके साथ ऐसी घटना हो जाती है कि जो दूसरों को भी चिंता में डाल देती है. ऐसा ही एक ताजा मामला कराची से आया है जहां एक मॉल को उद्धाटन के दिन ही लूट लिया गया.
मामला कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर का है जहां शुक्रवार को ‘ड्रीम बाज़ार’ मॉल के भव्य उद्घाटन के दौरान ही अफरा-तफरी मच गई. एआरवॉय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मॉल के उद्घाटन के दिन लोगों को आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स दिए गए थे. मॉल ने अपने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर कुछ प्रमोशन के वीडियो और ऐड जारी किए थे.