NEET UG CBI Investigation नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। एजेंसी ने जांच की गोपनियता बनाए रखने के लिए रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को दी है। जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में सीबीआई ने पेपर लीक की बात मानी है लेकिन इसे कुछ ही राज्यों तक सीमित बताया है। जानिए क्या कहती है सीबीआई की विस्तृत रिपोर्ट।
नीट परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस अति गोपनीय रिपोर्ट में सीबीआई ने अभी तक दर्ज सात केस और उनकी जांच में हुई प्रगति का विस्तृत विवरण दिया है।
इन मामलों की जांच के नाजुक मोड़ पर होने का हवाला देते हुए सीबीआई रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देने से बच रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में नीट पेपर लीक को सिर्फ बिहार-झारखंड तक सीमित बताया है। महाराष्ट्र के लातूर, गुजरात के गोधरा और राजस्थान में कुल तीन स्थानों पर अलग-अलग तरह से गड़बड़ी के सुबूत मिले हैं, लेकिन इन जगहों पर पेपर लीक नहीं हुआ था।