NEET UG 2024 Hearing Update नीट-यूजी पेपर लीक मामले में आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल शिक्षा मंत्रालय और एनटीए की ओर से बुधवार रात पेश किए गए हलफनामे याचिकाकर्ताओं के वकीलों को न मिलने के चलते सुनवाई टाली। हालांकिमहाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया भी कि मैंने सभी को हलफनामे उपलब्ध करा दिए है।
मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी को गड़बड़ियों व पेपर लीक की घटनाओं के चलते रद करने और उसे फिर से कराने की मांग पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अब इस मामले को 18 जुलाई को सुनने का फैसला लिया है।
इसके साथ ही नीट-यूजी के भविष्य को लेकर छात्रों का इंतजार और बढ़ गया है। वह चार जून को नीट-यूजी का परिणाम आने के बाद से ही परीक्षा को लेकर हर दिन सामने आ रहे नए-नए मामलों से परेशान है। इनमें ग्रेस मार्क्स देने का भी एक विवाद था, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोर्ट के रुख को देखने के बाद तुरंत रद कर दिया था।
