लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान औसतन 57.47 प्रतिशत वोटिंग हुई। सभी सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने बताया कि ओडिशा विधान सभा के दूसरे चरण के मतदान में बाकी 35 सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.54 प्रतिशत वोट डाले गए थे। इस चरण में सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, जहां शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 73.00 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 प्रतिशत मत पड़े थे। आयोग के सूत्रों के अनुसार, मतदान कुल मिलाकर शांति पूर्ण चल रहा है।

बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर करीब 56% वोटिंग
बिहार में 5वें चरण के लोकसभा चुनावबंगाल में 5 बजे तक 73 प्रतिशत मतदान
आम चुनाव के 5वें चरण पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीट पर सोमवार को 5 बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.14 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हावड़ा और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में 68.84-68.84 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि साढ़े चार तक पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय को चुनाव संबंधी 1,913 शिकायतें प्राप्त हुईं।

बारामूला में दोपहर 3 बजे तक 45 प्रतिशत पड़े वोट 
जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं। यह बीते 40 साल में अबतक का सबसे ज्यादा मतदान है। सीट पर कुल मतदान 45.22 प्रतिशत पड़े हैं। इससे पहले 1984 में 58.84 फीसदी मतदान हुआ था। बारामूला में 2019 के लोकसभा चुनाव में 34.89 प्रतिशत वोट पड़े थे। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बयान में बताया, ‘बारामूला संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर 45.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।’ सीईओ कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है, जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस सीट में चार जिलें बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बडगाम शामिल हैं।

में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान लगभग 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने सोमवार को बताया कि शाम 6 बजे तक इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में 55.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है, जो वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव से 1.22 प्रतिशत कम है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हीं संसदीय क्षेत्र में 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुछ बूथों पर मतदान समाप्ति के पहले बड़ी संख्या में मतदाता कतार में लगे हुए थे, उन्हें वोट करने की इजाजत है। इसलिए, मतदान के अंतिम आंकड़े में परिवर्तन हो सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *