World Leaders who died in Plane Crash ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु की घोषणा के बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है। इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे अन्य प्रमुख नेताओं के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी जान विमान दुर्घटनाओं में गंवा दी। आइए जानते हैं कौन हैं वो नेता जो बने हवाई दुर्घटना के शिकार।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की उस समय मृत्यु हो गई जब उनका हेलीकॉप्टर देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में घने कोहरे के कारण पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुनियभार में इस हवाई दुर्घटना की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी देश के प्रमुख नेता इस तरह विमान दुर्घटना के शिकार हुए हैं।
इससे पहले भी कई दिग्गज नेताओं और प्रमुखों की मौत हवाई दुर्घटना में हो चुकी है। साल 2024 में किसी नेता का इस तरह हवाई दुर्घटना में जान गंवा देने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले इसी साल चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की भी हवाई दुर्घटना में मौत हो गई थी।