मुख्यमंत्री भगवंत मान आज AAP के मोगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी करमजीत अनमोल के पक्ष में रोड शो किया। सीएम मान को इस दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा। रोड शॉ शुरू होने के कुछ ही समय बाद एक जगह पर 5 से 6 प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाये। जब काफीला थोड़ा और आगे बढ़ा यहां भी विरोध हुआ। सीएम मान ने अकाली दल पर हमला बोला।
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी करमजीत अनमोल के पक्ष में रोड शो करने आए मुख्यमंत्री भगवंत मन (CM Bhagwant Mann) को विरोध का सामना करना पड़ा है। ठेका मुलाजिम संघर्ष कमेटी के बैनर तले पावर काम के कच्चे मुलाजिमोन यह प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रताप रोड पर रोड शो करने आए थे।
रोड शॉ शुरू होने के कुछ ही समय बाद एक जगह इकट्ठा हुए 5 से 6 प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए और नारेबाजी शुरू कर दी इसी दौरान वहां पर मौजूद वर्क करो और पुलिस में उन्हें लात घुसों से पीटा और नीचे दबा दिया।
