Delhi Weather Forecast दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी का दौर रविवार को भी जारी रहा। लू के थपेड़ों और तेज धूप में लोग छुट्टी के दिन भी घर में ही कैद रहने को मजबूर रहे। आलम यह रहा कि दिन ही नहीं सुबह भी इस सीजन की सबसे गर्म रही। मौसम विभाग के मुताबिक हाल-फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं हैं।

रविवार को दिल्ली में आसमान साफ रहा और दिनभर तेज धूप खिली रही। ज्यादातर इलाकों में लू की स्थिति बनी रही। हवा की गति 25 किमी प्रति घंटे तक रही। गर्म हवा के थपेड़ों ने भी बेहाल किए रखा। अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन भी है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी नरेश कुमार ने कहा कि आमतौर पर मई सबसे गर्म महीना माना जाता है। यदि इस सीजन में उत्तर भारत के हिस्सों में वर्षा नहीं होती है, तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। अनुमान है कि दिल्ली में भीषण गर्मी की यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी।

सामान्य से सात डिग्री तक ज्यादा रहा तापमान

रविवार को पीतमपुरा, मुंगेशपुर व नजफगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री ज्यादा रहा। जबकि राजघाट क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो राजधानी में सबसे ज्यादा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *