आधार निर्माण फाउंडेशन एवं बजाज फिनसर्व लिमिटेड द्वारा आयोजित एक दिवशीय किशोर स्वास्थ्य और पोषण कैम्प का आयोजन फाफामऊ स्थित जे.पी. पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय और आसपास के समुदायों में मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता शिक्षा को बढ़ावा देना था। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 10 मई को एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। 13 मई को किशोर स्वास्थ्य जांच और पोषण शिविर का आयोजन किया गया । कैम्प में लगभग 150 लड़कियों एवं आसपास के समूह की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एनजीओ के रीजनल हेड वी के द्विवेदी ने बताया कि निम्न-मध्यम आय वाले परिवारों की स्कूली छात्राएं अक्सर अपने मासिक धर्म को प्रबंधित करने के लिए संघर्ष करती हैं क्योंकि यह हमारे समाज में एक वर्जित विषय है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र की छात्राओं और शिक्षकों के बीच मासिक धर्म के बारे में जागरूकता, ज्ञान और समझ लाना और छात्राओं की मदद करने के लिए आवश्यक सुविधाएं व सैनिटरी पैड की निशुल्क आपूर्ति है। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम छात्राओं की शिक्षा और स्कूल में बने रहने की क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। उन्होंने संस्था के प्रमुख श्री सुरेश चंद्र शुक्ला तथा बजाज फिनसर्व लिमिटेड को धन्यवाद दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *