झाँसी~ उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के माध्यम से बिजौली औद्योगिक क्षेत्र स्थित आदिवासी बस्ती में संचालित नि:शुल्क पाठशाला एवं डडियापुरा स्थित पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चो के मध्य शिक्षण सामग्री वितरित की एवं सभी बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में कराने हेतु बस्ती के निकट के विद्यालयों में प्रधानाचार्य से सम्पर्क स्थापित किया,किंतु बच्चों और उनके माता पिता का आधार कार्ड न होने के कारण उनका विद्यालय में दाखिला कराने में असुविधा उत्पन्न हो रही है,जिसके संदर्भ में आप सभी न्यूज़ पेपर्स के माध्यम से उच्चाधिकारियों से इस ओर ध्यान आकर्षित करने का अनुरोध किया । आपको बता दें कि संस्था पिछले कई सालों से इन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने के लिए अध्यापकगण नियुक्त किए हैं, जिनके द्वारा इन बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अन्य प्रतिभाओं में निखारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । आज़ वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था के सहयोगी साथी डॉ हरेंद्र यादव, पुलिस कर्मी जितेन्द्र यादव,निजाम खान,सुरेंद्र सिंह खाती, विजय हयारन, राजेंद्र राय आदि सदस्य मौजूद रहे ।