झांसी! आज 13 अप्रैल राम राजा वृद्ध सेवा सदन एवं धर्मार्थ न्यास संस्थान के तत्वावधान में आईटीआई पीहू ब्यूटी पार्लर के बगल में संस्था के कार्यालय मे भजन कीर्तन एवं संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिज्ञासुजनों को संसार, शरीर,जीव, ईश्वर के संबंध में जानकारी दी गई संस्था की अध्यक्ष पल्लवी चतुर्वेदी ने कहा कि आज का मानव धर्म और भगवान को भूल चुका है, जबकि धर्म ही वह विधान है, जिससे मानव का सुधार और उद्धार संभव है। अब अगर कोई अपना सुधार और उद्धार चाहता है तो उसे भगवान और धर्म को जानकर उसके अनुसार रहना होगा। उन्होंने कहा कि परम सत्ता शक्ति है संस्था के पदाधिकारियों ने वृद्ध माताओं बहनों को सुहाग का सामान वितरण किया एवं उनके लिए शिल्पहार भोजन की व्यवस्था की गई इस दौरान संस्थापक सरोज चतुर्वेदी अध्यक्ष पल्लवी चतुर्वेदी, दिलीप चतुर्वेदी, वन्दना पांडे, सीमा चौबे अशोक पांडेय, प्रफुल सक्सेना, वारिश राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहे
