(मथुरा)(ए.के.शर्मा) मथुरा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह ने यमुनापार के गांवों में तूफानी दौरा किया। गांव कारब, सिहोरा, हसनपुर, दघेंटा, जुगसना, नगला राय सिंह, सोंख खेडा आदि एक दर्जन से अधिक गांवों में ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी का जोशीला स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि हमारे श्री कृष्ण ने द्वारका तक शासन किया और हमारे यहां आकर बाहरी लोग शासन कर रहे हैं। ये बहुत बड़ी बिडम्मना हैं। उन्होंने कहा कि आरटीआई में खुलासा हुआ है। 20 करोड़ रुपये वापस चले गए। जिनसे विकास होना था लेकिन सांसद ने विकास कराया जाना उचित नहीं समझा। इस बीच ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी के सामने क्षेत्रीय समस्याओं को भी उठाया। जिस पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की देश और प्रदेश में सरकार है वह किसी की सुनते नहीं हैं। सिर्फ अपनी सुनाते हैं। वह आपकी सुनने को मौजूद ही नहीं रहते हैं। ऐसे में हमें ऐसे लोगों को यहां जाने का रास्ता दिखा देना चाहिए जिनके पास हमारे लिए समय ही नहीं है। गांव दघेंटा में धारा सिंह आजाद ने कहा कि हमारे बीच आये बसपा प्रत्याशी शिक्षा के जगत में जानमाना नाम है। बेहद नेक और सरल स्वभाव इंसान हैं। राजनीति में ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।