(मथुरा)(ए.के.शर्मा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के नामांकन दाखिल करने के उपरांत मथुरा छावनी स्थित बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज मैदान में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा महत्वपूर्ण लोकसभा सीट में से एक है। तीसरी बार जब हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया गया है तो किसी अन्य दल के पास प्रत्याशी ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं। विपक्षी दल उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं और जब उधार में भी प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं तो कांग्रेस नेता अपना आपा खो चुके हैं। सांसद हेमा मालिनी के सुझाव पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से मथुरा के समग्र विकास की रूपरेखा तैयार की।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ देश को गुमराह करने का काम किया। 60 वर्षों तक सरकार में रहते हुए भी कभी मथुरा, काशी और अयोध्या के विकास पर ध्यान ही नहीं दिया। मथुरा में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आने वाले तीन वर्षों में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जीत के लिए नहीं बल्कि सबसे बड़ी जीत मथुरा लोकसभा में हो इसके लिए लड़ें।

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार खोखले वायदे नहीं करती। जो कहती है उसको पूरा करती है। भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

सांसद हेमा मालिनी ने दाखिल किया नामांकन

गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी ने नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, पार्टी जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *