उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की दंगा पॉलिसी और कर्फ्यू पॉलिसी को जिस प्रदेश ने झेला हो, वहां अब दंगा और कर्फ्यू नहीं चलेगा।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ - India TV Hindi

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी समूचे देश में राजनीतिक हलकों में हलचल बेहद तेज है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में अपनी विजय पताका फहराने के लिए जी जान लगा रही हैं। इस बीच अपने शानदार भाषण के लिए पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडे और माफियाओं को एक बार फिर सीधी चेतावनी दी है।

‘उत्तर प्रदेश में अब दंगा नहीं चलेगा’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि UP में अब दंगा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अपराधी सोचते थे कि पिछली सरकारों की तरह ही यह सरकार भी रहेगी और हम भी वही करेंगे , लेकिन जब सरकार ने कहा कि हम जीरो टालरेंस की नीति पर चलेंगेम और या तो अपराध करना बंद करो और अपराध करोगे तो कीमत चुकाने को तैयार रहो।

‘ज्यादातर अपराधी गली में तख्ती लगाकर घूम रहे’

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा,”ज्यादातर अपराधियों ने अपनी जमानत तुड़वाई और जेल में चले गए। अब तो कह रहे हैं कि हमें जेल भी न भेजें। अब वहां भी जाने से डर रहे हैं। आप देख रहे होंगे, ज्यादातर अपराधी गली में तख्ती लगाकर घूम रहे हैं कि जिंदगी भर ठेला लगाकर पेट पाल लूंगा पर अब कुछ गलत काम नहीं करुंगा। बस एक बार जान बख्श दो।”

‘प्रदेश अब उपद्रव बर्दाश्त नहीं करेगा’

सीएम योगी ने कहा, “कानून का भय अगर माफिया व अपराधियों पर न हो तो यह गरीबों, व्यापारियों व सामान्य नागरिकों का जीना हराम कर देंगे और इसीलि उत्तर प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगा होता था, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की दंगा पॉलिसी और कर्फ्यू पॉलिसी को जिस प्रदेश ने झेला हो, वहां अब दंगा-कर्फ्यू नहीं चलेगा। यह प्रदेश अब उपद्रव बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि परंपरागत उत्सव के साथ जुड़ेगा।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *