झांसी! गुरसराय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गरौठा में जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन के मार्गदर्शन में हुआ भव्य होली मिलन समारोह। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप बालादीन राठौर एवं ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह परिहार, प्रवेंद्र सिंह चौहान, चंद्रभान सिंह परमार, संजय राजा परमार, मनोज यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने कहा की पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं और पत्रकारता क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से भाईचारा और प्रेम भावना का संदेश देने का काम करते हैं उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी मतभेद दूर होते हैं वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला ने अपने संगठन के प्रति एकजुट रहने तथा संगठन के प्रति कार्य करने की बात कही। वही इस कार्यक्रम के मौके पर पत्रकार सुरेंद्र तिवारी एवं विमल तिवारी को नगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में सभी ने फूलों से होली खेलते हुए सभी का तिलक लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने फल मिष्ठान खाकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र यादव एवं सभी का आभार व्यक्त राजीव परमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर गरौठा गुरसराय क्षेत्र के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।
