लखनऊ, 18 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही हम बच्चों को संस्कारवान बना सकते हैं एवं उनका सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। घर एवं विद्यालय में ईश्वरमय वातावरण होना चाहिए तभी हम शिक्षक, अभिभावक व विद्यालय तीनों मिलकर बच्चों को सही रास्ते पर ले जा सकते हैं। इससे पहले, डा. भारती गाँधी ने सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. अलीगंज  द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री संविदा अधिकारी ने अभिभावकों व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

आज सी.एम.एस. राजाजीपुरम तृतीय कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा होता है। यदि इन्हें सही समय पर उचित शिक्षा व जीवन मूल्य प्रदान किये जायें तो यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद की प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। समारोह के अन्त में सी.एम.एस. राजाजीपुरम तृतीय कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री कोमल वलेचा ने अभिभावकों व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *