झांसी! गरोठा श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल गरौठा का द्वितीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व गरौठा विधायक बृजेंद्र कुमार व्यास,महेशचंद्र विदुआ,नीरज शर्मा,नितुल व्यास,राजू पाठक मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार सांक्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों ने नृत्य, गायन, नाटक आदि की तमाम देश भक्ति, प्रेम और हास्य की प्रस्तुतियां दी जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। प्रमुख प्रस्तुतियों में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, इंडिया बाले, राम आएंगे, ओ देश मेरे, बृज गीत, कोरोना टाइम डॉक्टरों की भूमिका, लिलिपुट डांस, धरती पे अम्बर पे राष्ट्र गीत, आदि शामिल रहीं।
विद्यालय की अध्यक्ष कल्पना शर्मा, प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य डी.पी. द्विवेदी के नेतृत्व में संगीत एवं नाट्य टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए शानदार आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों, अभिभावकों एवं अतिथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर द्वारिका प्रसाद द्विवेदी, हर प्रसाद पटेल ,अब्बू महाराज , विनय पस्तोर,राम मोहन, विनय रावत , प्रमोद रावत , अजय सोनी ,ज़िनेंद्र जैन जी , शिव नारायण शर्मा ,विपिन दिवेदी सहित छात्र छात्राओ एवं अभिभावकों के अलावा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।