झांसी! खैलार लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु आज खैलार अंतर्गत ग्राम सिमरावरी भेल के आइ टी बी पी फोर्स के साथ में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पैदल गत फ्लेक्स मार्च किया गया वह आम जनता को लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने हेतु आश्वासन दिया गया फ्लेक्स मार्च में आईटीबीपी बटालियन नंबर 625 की दंड कंपनी कमांडर निरीक्षक राकेश कुमार वह दो प्लैटिनम के साथ थाना अध्यक्ष बबीना अरुण कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी भेल शिवजीत सिंह कुलदीप पुरवार सुनील त्रिपाठी उप निरीक्षक सौरभ कुशवाहा ,अनस कुमार, अरुण कुमार सुमित कुमार ,एवं आदित्य कुमार का धर्मेंद्र कुमार बाय कैलाश शुक्ला का सिद्धांत व प्रवीण कुमार का अरविंद कुमार शैलेंद्र त्रिपाठी धर्मवीर दिव्या शुक्ला रश्मि चौहान ज्योति अंजलि सहित समस्त फोर्स मौजूद और भेल चौकी इंचार्ज शिवजीत ने सभी ग्रामवशियु से कहा सोशल मीडिया से या फिर किसी भी अक्वा फैलाने की कोशिश करता है उसे बक्सा नहीं जाएगा उस पर कानूनी करवाई की जाएगी और कोई भी किसी भी बहकावे में ना आए यदि कोई अक्वा फैलता है तुरंत चौकी में जाकर सूचित करे या फिर मुझे सूचना दे
