झाँसी! हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच केसरिया रंग की की पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस आज 12 मार्च को दौड़ती नजर आई । झांसी रेल मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा , नगर विधायक रवि शर्मा , डी आर एम दीपक कुमार सिन्हा , जेड आर यू सी सी सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी, उत्कर्ष वर्मा ने ट्रेन के झांसी आगमन पर भव्य स्वागत किया तथा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अगले गंतव्य की ओर रवाना किया। वन्देभारत 15 मार्च से नियमित रेलवे ट्रैक पर फर्राटा भरती नजर आयेगी। वन्दे भारत 130 किलोमीटर की रफ्तार से फर्राटा भरेगी।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिये सुबह 9.15 बजे हरी झण्डी दिखाकर वन्दे भारत को खजुराहो से रवाना किया। यह वन्दे भारत खजुराहो स्टेशन से चलकर यह ट्रेन छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, झाँसी,ग्वालियर और आगरा के बाद सीधे हजरत निजामुद्दीन पर रुकेगी। यह वन्दे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी। सोमवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। भव्य कार्यक्रमआयोजित कर ट्रेन का झांसी ललितपुर ग्वालियर स्वागत किया गया। सुबह 9.15 खजुराहो स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद इसका छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, आगरा में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य सी बी राय तरुण, आलोक बिलगैयां , सोम तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, भाजपा नेता विनोद नायक, तिलक यादव सहित रेलवे के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
