मथुरा। आगामी रमजान व होली के त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पीस कमेटी के बैठक गोवर्धन तहसीलदार व सीओ के निर्देशन में थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक में कस्बा के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व व्यापारी शामिल हुए। सीओ गोवर्धन आलोक सिंह ने कहा कि आगामी रमजान व होली का पर्व आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाएं। किसी प्रकार की अपवाह व झगड़े की सूचना पुलिस को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग गोवर्धन व बरसाना में नकली गुलाल बनाने वाले व बेचने वालों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।

ऐसे लोगों के खिलाफ छापामार कार्यवाही कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी राधाकुंड के पीठाधीश्वर महंत केशव दास जी महाराज, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, व्यापारी नेता गनेश पहलवान आदि से सुझाव भी मांगे। बैठक में जहाँ एक ओर मन्दिर व धार्मिक पीठ से सन्त महन्त शामिल हुए तो दूसरी ओर मस्जिद व ईदगाह से इमाम भी शामिल हुए। इस अवसर पर गोवर्धन तहसीलदार मनीष कुमार, पीठाधीश्वर महंत केशव दास जी महाराज, थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र, राधाकुंड चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि गोवर्धन मनीष लंबरदार, व्यापार मण्डल से संजू लाला, गणेश पहलवान, मोहम्मद उमर फारूकी, राधाकुंड चेयरमैन रामफल, देव सूर्यवंशी, गौरव कौशिक,कपिल सेठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, ब्रजो मेम्बर, रामधन शर्मा,आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *