झाँसी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कॉम आईलिन लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ आज दिनांक 11.03.24 को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन झांसी के रनिंग ब्रांच के कार्यालय में मंडल अध्यक्ष डी के खरे के नेतृत्व और मंडल सचिव अमर सिंह यादव के निर्देशन में महिला सम्मान का आयोजन किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रश्मि गोतम (SR.DSTE/JHS) ,पारुल चंदेल (ASTE/CON./JHS) मुख्य अतिथि डॉक्टर आभा जैन मुक्त चिकित्सा अधीक्षक और विशिष्ट अतिथि सीमा तिवारी स्टेशन डायरेक्टर वं डॉक्टर सुनीता तिग्गा ने अपने उद्घाटन में महिलाओं को अपनी स्वयं की गरिमा का ध्यान रखते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों में सेवा देने के साथ-साथ अन्य महिलाओं से प्रेम पूर्व विवरण करने की बात कही महिलाओं से इस बात के लिए विशेष जोर देकर कहा कि भी अपनी तुलना बराबरी पुरुषों से करके स्वयं को छोटा ना समझे महिला जननी है जो पुरुष को जन्म देती है महिलाओं से बेटियों को शिक्षित करने पर जोर दिया गया क्योंकि यदि बेटी शिक्षित होगी तो परिवार शिक्षित होगा और परिवार शिक्षित होगा तो समाज और राष्ट्र शिक्षा का स्तर बढ़ेगा मंडल सचिव अमर सिंह यादव ने कहा कि साथियों हमारे शास्त्रों में कहा गया है की यत्र नार्यस्तु पूज्यंते नमस्ते तंत्र देवता यानी कि जहां नारियों का सम्मान होता है वही सभी देवता विराजते हैं आज महिलाएं आत्म निर्भर बन गई है हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही है नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है।
मंडल अध्यक्ष डी के खरे ने कहा कि कार्य स्थल पर महिलाओं को होने वाली किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए एनसीआरएमयू दिन रात तात्पर रहती है
