प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुरादाबाद के रेल यात्रियों को वंदेभारत की सौगात देंगे। PM नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से देहरादून से लखनऊ के बीच प्रस्तावित वंदेभारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

Good News: अब लखनऊ टू देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन, कल PM मोदी देंगे सौगात 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुरादाबाद के रेल यात्रियों को वंदेभारत की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से देहरादून से लखनऊ के बीच प्रस्तावित वंदेभारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत फिलहाल ट्रायल रन पर दौड़ेगी। नियमित रूप से चलाने के लिए ट्रेन का टाइम टेबल और किराया तय किया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे के कई स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्टाल और प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्रों का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। ये जानकारी मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए दी।

रेल मंडल कार्यालय के मनन सभागार में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत 12 मार्च को ट्रायल रन के लिए देहरादून से सुबह 9.30 पर चलेगी। देहरादून से निकलकर ये ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली के बाद लखनऊ पहुंचेगी। आठ कोचों की इस ट्रेन का मुरादाबाद में 12.45 पर आगमन होगा। आगमन पर ट्रेन के स्वागत को लेकर काफी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वंदे भारत को चलाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, लेकिन अभी ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की तिथि, टाइम टेबिल के साथ ही किराया तय नहीं किया गया है।

डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन के साथ 85 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वंदेभारत को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाने के साथ ही पूरे देश में वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट योजना की भी शुरुआत करेंगे। एक स्टेशन, एक उत्पाद के तहत देश के अलग-अलग स्टेशनों के साथ ही मुरादाबाद मंडल के कई स्टेशनों पर इसके स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन प्रधानमंत्री 50 जनऔषधि केंद्रों का भी शिलान्यास करेंगे। अभी इस मंडल में मात्र एक जनऔषधि केंद्र योगनगरी ऋषिकेश जंक्शन पर ही है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *