झांसी! जनपद झांसी में 15 ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनो (मॉडल उचित दर दुकानों) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का ग्राम पंचायत रक्सा, विकासखण्ड बबीना में किया गया लोकार्पण मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश के द्वारा लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केलयुक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण किया गया, जिसके क्रम में जनपद झांसी में 15 ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनो (मॉडल उचित दर दुकानों) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का ग्राम पंचायत रक्सा, विकासखण्ड बबीना में श्रीमती रश्मि आर्य मा० विधायक मऊरानीपुर, श्री बाबूलाल तिवारी मा० शिक्षक विधायक, श्रीमती रमा निरंजन मा० सदस्य विधान परिषद, श्री पवन गौतम मा० अध्यक्ष जिला पंचायत एवं हेमन्त परिहार महानगर जिलाध्यक्ष भाजपा आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया