लईक सैफी
टाण्डा,
ब्लॉक भगतपुर-टाण्डा के ब्लॉक संसाधन केंद्र नेकपुर पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के प्रथम चरण का प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान एआरपी, सन्दर्भदाता द्वारा 50-50 के दो बैच में 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए भाषा एवं गणित से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गयीं। प्रशिक्षण के समापन के उपरांत समस्त एआरपी ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने जो कुछ सीखा है उसका उपयोग अपने-अपने विद्यालय में कर बच्चों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने में करें।उन्होंने बताया कि एफएलएन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक स्तर के बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाना है।प्रशिक्षण के दौरान शिक्षण कार्य को रोचक एवं आसान बनाने के लिए संदर्शिकाओं सहित टीएलएम एवं गतिविधियों के प्रयोग पर जोर दिया गया।एआरपी वसीम राजा, सुभाषचंद्र, मोहम्मद अनीस, सुरेंद्र सिंह और सतवीर सिंह ने पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण कार्य को अंजाम दिया।प्रशिक्षण को व्यवस्थित करने में हर्ष यादव, अब्दुल वाजिद, केपी सिंह, मोहम्मद उमैर और गौरव कुमार ने सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह,अशरफ अली पाशा,निधु देओल, शीबा निसार, नाज़िया तबस्सुम, हेमलता, अनीता, शशिबाला, शोभा खन्ना, कविता,मयंक अग्रवाल, भारती, आरती, कैसर जहाँ, गीता रानी, कौशल कुमारी, इस्लाम अली, फरहाना मलिक, इंद्रेश कुमारी, रुखसाना, मीनाक्षी, इंसाफ अली, गायित्री, अतुल कुमार, मौ० इरफान, योगेंद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, नरेश और अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
