राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ की बैठक सम्पन्न

जिला महामंत्री अतीक व जिला मिडिया प्रभारी मुस्ताक खान बने

झाँसी | पुलिया नंबर 9 में राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री हाजी हाफिज मोहम्मद जावेद के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई. बैठक कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमजद खान ने की. बैठक में मुख्यातिथि प्रदेश महामंत्री हाजी हाफिज मोहम्मद जावेद साहब (सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने जनाब अतीक खान को जिला महामंत्री एवं मुस्ताक खान को जिला मिडिया प्रभारी मनोनीत किया. बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश महामंत्री ने कार्यकारिणी विस्तार पर मंथन किया. उसके उपरांत नवनियुक्त पदाधिकारियों को पगड़ी पहनायी गयी व मनोनयन पत्र दिया गया. इस दौरान हाजी मु० जावेद ने कहा कि पूरे प्रदेश में हजारों लोगो को भाजपा से राष्ट्रीय पसमादा मुस्लिम महासंघ के माध्यम से मुस्लिम समाज को जोड चुके हैं और उन्होने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमतो से मुस्लिम समाज भाजपा को वोट देकर और नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनायेगें। सभा का संचालन डॉ. जीके मंसूरी ने किया। इस मौके पर हाफिज निजामूल हक हाफिज राहत खान, सोहिल अहमद, मो.अली, मुस्ताक खान,शानू आदि मौजूद रहे। आभार व्यक्त मुबीन खान ने किया ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *