लईक सैफी
टाण्डा जिला रामपुर।
रविवार को विधायक शफीक अहमद अंसारी ने हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन को पहुंचे विधायक का वहां मौजूद लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से इस्तक़बाल किया। हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप कस्बा स्वार में रामपुर-बाजपुर मार्ग पर गुरुद्वारे के सामने खोली गयी है।जहाँ विभिन्न प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध है।रविवार को हिन्दुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप का उद्घाटन विधायक शफीक अहमद अंसारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर किया। हिन्दुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक अतीक अहमद के नेतृत्व में विधायक का लोगों ने बुके देकर शानदार स्वागत किया।शॉप संचालक अतीक अहमद ने बताया कि हिन्दुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स में एलईडी, वॉशिंग मशीन, फ्रीज, कूलर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के सभी समान मुनासिब कीमत पर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर नाहिद खान, अतीक अहमद, इकराम एडवोकेट, रागिब, मोहम्मद शाहरुख, अली हसन, इरफान अल्वी, शावेज़, नवेद और मारूफ आदि मौजूद रहे।